घुमक्कड़ तारक की कहानी कलरव पाठ 16 के सभी प्रश्नोत्तरी - Story of the stroller asterisk hindi claas 3 full story and QA तारक को दूर तक फैला आकाश और समुद्र बहुत अच्छा लगा | अचानक उसने समुद्र में पानी की ऊंची-ऊंची लहरे उठते देखीं | खुश होकर वह हंस पड़ा | जैसे ही उसका मुंह खुला वह गहरे समुद्र में जा गिरा ,
एक तलाब के किनारे पन्ना और पंखी दो हंस रहते थे | उसी तालाब में तारक का नाम का कछुआ भी रहता था | तीनों में बड़ी दोस्ती थी | हंस तो दूर-दूर थ उड़कर चक्कर लगा आते थे, लेकिन कछुआ तालाब के आगे कभी नहीं गया था | हंस उसे रोज नई-नई बातें सुनाया करते थे, एक दिन तारक ने हंसों से कहा कि उसे भी घुमाने ले चलें | हंस तैयार हो गये और उसको साथ लेकर आकाश में उड़ चले |

घुमक्कड़ तारक की कहानी कलरव पाठ 16 के सभी प्रश्नोत्तरी - Story of the stroller asterisk hindi claas 3 full story and QA
तारक को दूर तक फैला आकाश और समुद्र बहुत अच्छा लगा | अचानक उसने समुद्र में पानी की ऊंची-ऊंची लहरे उठते देखीं | खुश होकर वह हंस पड़ा | जैसे ही उसका मुंह खुला वह गहरे समुद्र में जा गिरा ,
तारक चकित रह गया | वह तो एक दूसरे संसार में आ गया था | यहाँ तो चारों ओर पानी ही पानी था | वह जहाँ भी जाता उसे छोटे-बड़े हजारों पौधे तरह-तरह के कीड़े-मकोड़े, और जीव-जन्तु दिखाई देते | अचानक उसे एक कछुआ दिखाई दिया | वह तारक को बहुत ध्यान से देख रहा था
तारक चकित रह गया | वह तो एक दूसरे संसार में आ गया था | यहाँ तो चारों ओर पानी ही पानी था | वह जहाँ भी जाता उसे छोटे-बड़े हजारों पौधे तरह-तरह के कीड़े-मकोड़े, और जीव-जन्तु दिखाई देते | अचानक उसे एक कछुआ दिखाई दिया | वह तारक को बहुत ध्यान से देख रहा था
वह कछुआ बोला " अरे भई तुम कहाँ से आये हो ? तुम्हारा नाम क्या है ?
तारक ने कहा मेरा नाम तारक है | मैं दूर देश से सैर करने आया हूँ | आपका नाम क्या है ?
मुझे हीरक कहते हैं | मेरे साथ चलो मैं तुम्हे समुद्र की सैर करा दूंगा "| हीरक उसे अपाने साथ ले गया | इसे देखो तारक ! यह व्हेल है |
यह हाथी से कई गुना बड़ी होती है "- हीरक ने बताया | अचानक एक ओर से मछलियों का एक झुण्ड आता दिखाई दिया | तारक ने पूछा, अरे ये क्या हैं ?"
तारक ने कहा मेरा नाम तारक है | मैं दूर देश से सैर करने आया हूँ | आपका नाम क्या है ?
मुझे हीरक कहते हैं | मेरे साथ चलो मैं तुम्हे समुद्र की सैर करा दूंगा "| हीरक उसे अपाने साथ ले गया | इसे देखो तारक ! यह व्हेल है |
यह हाथी से कई गुना बड़ी होती है "- हीरक ने बताया | अचानक एक ओर से मछलियों का एक झुण्ड आता दिखाई दिया | तारक ने पूछा, अरे ये क्या हैं ?"
ये डालफिन हैं
इन्हें बातूनी मछलियाँ भी कहते हैं | ये अपने करतब से लोगों का मनोरंजन
करती हैं | इन्होने कई बार समुद्र में डूबते हुए लोगो को बचाया है |
तारक को यह सुनकर बड़ा आनन्द आया | हीरक मुस्कराया और बोला "
समुद्र में और भी बहुत से अद्भुद प्राणी हैं,तारक! दोनों तैरते हुए मूंगे की एक चट्टान पर जा बैठे | वहां से तारक ने बड़े-बड़े घोंघे,केकड़े,रंगीन,मछलियाँ,पांच कोने वाली सितारा मछली झींगे,स्पंज,देखे | एक ओर से आठ हाथों वाला ऑक्टोपस चला रहा था | तारक बोला -" समुद्र तो अचरज से भरा पड़ा है |"
तारक को यह सुनकर बड़ा आनन्द आया | हीरक मुस्कराया और बोला "
समुद्र में और भी बहुत से अद्भुद प्राणी हैं,तारक! दोनों तैरते हुए मूंगे की एक चट्टान पर जा बैठे | वहां से तारक ने बड़े-बड़े घोंघे,केकड़े,रंगीन,मछलियाँ,पांच कोने वाली सितारा मछली झींगे,स्पंज,देखे | एक ओर से आठ हाथों वाला ऑक्टोपस चला रहा था | तारक बोला -" समुद्र तो अचरज से भरा पड़ा है |"
हीरक ने उसे ऐसी मछलियाँ ले चला जिनकी आँखों से तेज रौशनी निकल रही थी | कई मछलियों की आकृति सांप और घोड़े जैसी भी थी |
"
अचरक भरा समुद्र देखकर मेरा जी करता है कि मैं यहीं रह जाऊं हीरक बोला, हीरक बोला " जरूर तुम ख़ुशी से यहाँ रहो |" तारक तबसे गहरे समुद्र में रहने लगा |
सरल जवाब : तारक ने समुद्र में हजारों तरह के पौधे,कीड़े-मकोड़े,जीव-जन्तु,व्हेल,डालफिन,ऑक्टोपस,मछिलयां देखी |
(ख) कौन सा जीव हाथी से कई गुना बड़ा होता है ?
सरल जवाब : व्हेल मछली हाथी से कई गुना बड़ा होता है |
(ग) कौन - सी मछली बातूनी कहलाती है ?
सरल जवाब : डालफिन मछली बातूनी कहलाती हैं |
(घ) हीरक और तारक में कौन बड़ा था ?
सरल जवाब : हीरक और तारक में " हीरक" बड़ा था |
(क) हंस का जोड़ा तारक को आकाश में किस तरह ले गया होगा ?
सरल जवाब : हंस के जोडे से किसी लकड़ी के दोनों छोरों को चोंच से पकड़ लिया होगा और तारक ने अपने मुंह से लकड़ी के बीच वाले भाग को पकड़कर लटक गया होगा |
"
अचरक भरा समुद्र देखकर मेरा जी करता है कि मैं यहीं रह जाऊं हीरक बोला, हीरक बोला " जरूर तुम ख़ुशी से यहाँ रहो |" तारक तबसे गहरे समुद्र में रहने लगा |
अभ्यास प्रश्न :
1. उत्तर लिखो -
(क) तारक ने समुद्र में क्या-क्या देखा ?सरल जवाब : तारक ने समुद्र में हजारों तरह के पौधे,कीड़े-मकोड़े,जीव-जन्तु,व्हेल,डालफिन,ऑक्टोपस,मछिलयां देखी |
(ख) कौन सा जीव हाथी से कई गुना बड़ा होता है ?
सरल जवाब : व्हेल मछली हाथी से कई गुना बड़ा होता है |
(ग) कौन - सी मछली बातूनी कहलाती है ?
सरल जवाब : डालफिन मछली बातूनी कहलाती हैं |
(घ) हीरक और तारक में कौन बड़ा था ?
सरल जवाब : हीरक और तारक में " हीरक" बड़ा था |
2.सोचो और बताओ -
(क) हंस का जोड़ा तारक को आकाश में किस तरह ले गया होगा ?
सरल जवाब : हंस के जोडे से किसी लकड़ी के दोनों छोरों को चोंच से पकड़ लिया होगा और तारक ने अपने मुंह से लकड़ी के बीच वाले भाग को पकड़कर लटक गया होगा |
(ख) पन्ना और पंखी को ढूंढते-ढूंढते बहुत दिन बाद तारक मिला | तारक ने उनसे क्या-क्या बातें की होंगी ?
सरल जवाब : तारक ने पन्ना और पंखी से समुद्र में मिले हीरक और विभिन्न वनस्पति,कीडे-मकोडे,जीव-जन्तुओं,मछिलयों,समुद्री जीवों के बारे में बातें की होगीं|
3. समुद्र में पाए जाने वाले जीव-जन्तुओं के चित्र बनाओ और रंग भरो-
सरल जवाब : शिक्षक बच्चों से स्वयं कराएँ
सरल जवाब : तारक ने पन्ना और पंखी से समुद्र में मिले हीरक और विभिन्न वनस्पति,कीडे-मकोडे,जीव-जन्तुओं,मछिलयों,समुद्री जीवों के बारे में बातें की होगीं|
3. समुद्र में पाए जाने वाले जीव-जन्तुओं के चित्र बनाओ और रंग भरो-
सरल जवाब : शिक्षक बच्चों से स्वयं कराएँ